पहला क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए | Credit Card Kaise Banwaye

हैलो दोस्तों! 

क्या आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है? और जानना चाहते है कि आप क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये?

तो आपके लिए क्रेडिट कार्ड के चुनाव से लेकर, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज़, आवेदन करने का तरिका और आपको क्रेडिट कार्ड मिलने तक लगने वाले समय की सारी जानकारी देंगे आपको हम आज के इस आर्टिकल में |

दोस्तों पिछले आर्टिकल में हमने आपको बताया था कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है, उम्मीद है इससे आपको क्रेडिट कार्ड के फायदें और नुकसान जैसी सभी जानकारी मिल गयी होगी |

इससे पहले कि आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड बनवाये, आपको अपनी ज़रूरतों के अनुसार एक सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है 

सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव 

क्या आपके जान पहचान में भी कोई ऐसा है, जिसने क्रेडिट कार्ड ले तो लिया, मगर अब इसके बिल से तंग आ चुका है और अब इसे बंद करवाने के लिए परेशान हो रहा है?

ऐसा तब होता है जब आप बिना अपनी ज़रूरत को समझे, कोई भी क्रेडिट कार्ड ले लेते है |

आपके ज़रूरत, खर्च करने की आदत और आय को देखते हुए आप मुख्यतः 4 तरह के क्रेडिट कार्ड्स में से चुन सकते है | ज़्यादातर बैंक्स और फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट इन केटेगरी में कई तरह के कार्ड ऑफर करते है –

कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Cashback Credit Card) – यदि आप अच्छे खासे शॉपर है, काफी सारी खरीददारी करते है और भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करना चाहते है, तो इस तरह का कार्ड आपके लिए काफी सही रहेगा | इन कार्ड्स में हर बार जब अपने कार्ड से पेमेंट करते है, तो आपको कुछ न कुछ राशी कैशबैक के रूप में वापस मिल जाती है |

रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड (Reward Credit Card) – अगर आप ट्रेवल, मूवीज, स्पोर्ट्स जैसे इवेंट्स का शौक रखते है, तो बैंक और फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट आपको इस तरह के कार्ड्स की एक लम्बी रेंज ऑफर करते है | इस तरह के कार्ड्स से भुगतान करने पर आपको एअरपोर्ट लाउंज में फ्री एक्सेस, फ्री मूवी टिकट्स, गिफ्ट्स कार्ड जैसे कई रिवॉर्ड आपको मिलते है |

लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Lifetime Free Credit Card) – अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कभी कभार ही करने वाले है, तो हर साल लगने वाली अनुअल फीस आपको महंगी लग सकती है | ऐसे में लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड आपके काम का है, इसमें किसी तरह का कोई सालाना शुल्क नहीं देना होता |

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) – ऐसे लोग जिनकी कोई मासिक आय नहीं है या आय नियमित नहीं है, सिक्योर्ड कार्ड उनके लिए बिलकुल उपयुक्त है | इस तरह के कार्ड बैंक आपको आपके द्वारा की गयी फिक्स्ड डिपाजिट की गारंटी पर देते है |

क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें 

क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आप अपनी सुविधानुसार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से कर सकते है, दोनों माध्यमों से किये आवेदन सरल है और लगभग एक बराबर ही समय लगता है |

हालांकि यदि आप अब भी अपने लिए उपयुक्त कार्ड का चुनाव नहीं कर पा रहे है या चुनने में कोई परेशानी अनुभव कर रहे है, तो हम सलाह देंगे कि आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करे और ऑथोराजड एजेंट की मदद लें |

दोस्तों आप नीचे दिए गए इन दोनों तरीकों से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है –

  1. ऑफलाइन आवेदन 
  2. ऑनलाइन आवेदन 

ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आपके चुने हुए बैंक की किसी भी ब्रांच पर सभी ज़रूरी डाक्यूमेंट्स के साथ जाना होगा | हर बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए एक अलग से डेस्क होती है, जहाँ आपकी मदद के लिए एक ऑथोराइज़ड मौजूद होता है, जो आपके लिए क्रेडिट कार्ड चुनने और आवेदन करने में आपकी सहायता करता है |

एक बार अपना पसंदीदा कार्ड चुनने के बाद, एजेंट आपसे आपकी डिटेल्स जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी मांगेगा और आधार के ज़रिए आपका eKYC पूरा करेगा | आपसे सभी दस्तावेजों की कॉपी ले कर एजेंट ही आपका आवेदन फॉर्म जमा करेगा, जिसका कन्फर्मेशन मैसेज आपको आपके दिए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जायेगा |

कुछ प्रमुख बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर यहाँ दिए गए है, जिस पर संपर्क कर क्रेडिट कार्ड के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है –

SBI Card                        1860 180 1290
ICICI Bank                          1860 120 7777
HDFC Bank61606161/6160616
Axis Bank                        1-860-500-5555
RBL Bank022 6232 7777
Kotak Mahindra                          1860 266 2666

वहीँ ऑनलाइन आवेदन की बात करें तो आप बैंक की अधिकारिक वेबसाइट या फिर किसी थर्ड पार्टी प्लेटफार्म के ज़रिए भी आवेदन कर सकते है | 

बैंक की वेबसाइट से आवेदन करने के लिए आपको मांगी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होती है | eKYC की प्रक्रिया आप आधार OTP के ज़रिए कर सकते है | अंत में आपको सभी ज़रूरी दस्तावेजों कि स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है, जिसके साथ ही आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाता है |

प्रमुख बैंक के क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन की डायरेक्ट लिंक – 

SBI Cards
ICICI Credit Cards
HDFC Credit Card
Axis Bank Credit Card
RBL Bank Credit Card
Kotak Mahindra Credit Card

इसके साथ ही थर्ड पार्टी प्लेटफार्म से भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है | इसके लिए फर्स्ट टाइम प्लेटफार्म पर आपको साइन-अप करना होगा | अपने पसंदीदा कार्ड को चुनाव कर, सारी जानकारी दर्ज करें और दस्तवेजो की स्कैन कॉपी अपलोड कर आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है |

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कुछ थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म्स – 

BankBazaar
PaisaBazaar
CreditMantri

आवेदन के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज़ 

क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपको KYC, निवास तथा आय के प्रमाण के रूप में कुछ दस्तावेज़ जमा करने होते है | ऐसे में नीचे दिए दस्तावेज़ अपने साथ ज़रूर रखे – 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • फोटोग्राफ 
  • सैलरी स्लिप 
  • बैंक स्टेटमेंट एवं इनकम टैक्स रिटर्न (व्यापारी या स्वरोजगार की स्थिति में)
  • फिक्स्ड डिपाजिट (यदि आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर रहे है)

क्रेडिट कार्ड बनने में लगने वाला समय

हालांकि ज़्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए अधिकतम 90 दिनों का समय तय कर रखा है, लेकिन सामान्यतः सभी पात्रता पूरी होने पर 2 से 3 सप्ताह में आपको आपका क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाता है |

आवेदन करने के बाद की प्रक्रिया में बैंक द्वारा आपको 2 स्तरीय टेली वेरिफिकेशन किया जाता है, जिसके लिए कस्टमर एग्जीक्यूटिव के द्वारा कॉल किया जाता है | सफलता पूर्वक टेली वेरिफिकेशन होने पर आपके आवेदन को आगे की प्रोसेस के लिए फॉरवर्ड कर दिया जाता है |

ICICI जैसे बैंक क्रेडिट कार्ड पर इंस्टेंट अप्रूवल ऑफर करते है, जिसमे सिंगल वेरिफिकेशन के बाद आपका कार्ड अप्प्रूव कर दिया जाता है और आपको वर्चुअल क्रेडिट कार्ड फ़ौरन प्राप्त हो जाता है, जबकि प्लास्टिक कार्ड 2 सप्ताह में पोस्ट के द्वारा आपके घर पर भेजा जाता है |

Conclusion  

दोस्तों उम्मीद है, इस लेख से आप अब तक समझ गए होंगे कि आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये | हालांकि आपको बता दे कि क्रेडिट कार्ड के साथ कई तरह के शुल्क और हिडन चार्जेज शामिल हो सकते है, तो हमारी सलाह है कि आवेदन करने से पहले इन सभी बातों को अच्छी तरह समझ लें | ऐसा कार्ड का चुनाव करें जो आपकी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे बेस्ट हो | दोस्तों अगर इस लेख से आपको किसी भी तरह की मदद मिली हो, तो अपने दोस्त और जानने वालों के साथ ज़रूर शेयर करे | धन्यवाद!

3 thoughts on “पहला क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए | Credit Card Kaise Banwaye”

Leave a Reply

%d bloggers like this: