क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर, क्या है आपके लिए बेहतर

हैलो दस्तों,

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड तो आप सभी ने देखा होगा | दिखने में दोनों ही एक जैसे प्लास्टिक कार्ड है, बस स्वाइप करो और पेमेंट कर दो या बस कार्ड डिटेल्स और OTP डालो तो ऑनलाइन पेमेंट भी हो गयी | 

तो फिर इन दोनों में अंतर क्या है? 

कैसे दोनों एक दूसरे से अलग है? और दोनों में से क्या है आपके लिए बेहतर?  इन सभी सवालों का जवाब जानेंगे हम आज के इस आर्टिकल में 

Credit Card क्या है?

क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट है जो प्लास्टिक कार्ड की शकल में आता है | यह जारीकर्ता बैंक या फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट द्वारा आपके नाम पर प्री-एप्रूव्ड उधार खाते से जुड़ा हुआ होता है | जिसका मतलब है, क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान के लिए आपके पास पहले से पैसे होना ज़रूरी नहीं है |

क्रेडिट कार्ड द्वारा किये गए हर भुगतान की राशि आपके उधार खाते से कटती रहती है | हर बैंक और फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट क्रेडिट कार्ड धारक को एक ब्याज़ मुक्त अवधि देता है, जिस दौरान आप अपने द्वारा की गयी राशि वापस लौटा सकते है, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए |

Read moreक्रेडिट क्या होता है? अहम बातें जो पहली बार लेने वाले ज़रूर जान लें

Debit Card क्या है?

दिखने में बिलकुल क्रेडिट कार्ड के सामान ही डेबिट कार्ड भी एक फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट है और प्लास्टिक कार्ड है | लेकिन क्रेडिट कार्ड से उलट इसमें कोई उधार या लोन अकाउंट नहीं होता, बल्कि यह आपके ही सेविंग अकाउंट या बचत खाते से लिंक्ड होता है |

डेबिट कार्ड से किये गए भुगतान की राशि आपके ही सेविंग अकाउंट से काटी जाती है | इसका मतलब है, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट्स करने के लिए आपको पहले ही से न्यूनतम उतनी राशि अपने बैंक अकाउंट में जमा कराना आवश्यक होता है | हालांकि चूँकि पेमेंट आपके ही बैलेंस से होता है, इसीलिए डेबिट कार्ड के मामले में आपको लास्ट डेट और बिल पेमेंट की कोई फिकर नहीं करनी होती | 

Credit Card vs Debit Card 

दोस्तों अब तक आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बारे में बेसिक चीजे तो जान चुके होंगे | लेकिन इन दोनों में ही से आपके लिए क्या बेहतर है ये समझने के लिए हमे दोनों के बीच अंतर को बारीकी से समझना पड़ेगा |

तो यहाँ हम आपको जॉइनिंग फीस, रिन्यूअल, ब्याज़ जैसे और भी कई पॉइंट्स के आधार पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड में अंतर टेबल के फोर्मेट में बताने जा रहे 

Credit Card Debit Card 
क्या है?प्लास्टिक कार्ड है जो आपके प्री एप्रूव्ड उधार खाते से जुड़ा होता है प्लास्टिक कार्ड है लेकिन यह आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है 
कैसे मिलता है?किसी बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट में अप्लाई कर के आम तौर पर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के साथ ही आप डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करते है 
पात्रता न्यूनतम मासिक आय, CIBIL स्कोर जैसी पात्रता होने पर ही क्रेडिट कार्ड मिल सकता है कोई नहीं, सिर्फ एक बैंक अकाउंट होना चाहिए 
जॉइनिंग फीस ज़्यादातर बैंक और फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट एक तय जॉइनिंग फीस चार्ज करते है,  आपको पहले डेबिट कार्ड के लिए कोई जॉइनिंग फीस नहीं देना होता, बैंक की ओर से यह पूरी तरह मुफ्त ऑफर किया जाता है 
वार्षिक शुल्क क्रेडिट कार्ड पर आपको एक तय वार्षिक शुल्क देना होता है, जो ऑफर किये फीचर के अनुसार बढ़ता जाता है डेबिट कार्ड के लिए भी आपको एक वार्षिक शुल्क देना होता है, लेकिन क्रेडिट कार्ड की तुलना में यह बहुत ही मामूली होता है 
पेमेंट भुगतान क्रेडिट कार्ड से जुड़े उधार खाते से किया जाता है, महीने भर के सारे खर्चो का बिल आपको लास्ट डेट से पहले जमा करना होता है भुगतान आपके ही बैंक बैलेंस से किया जाता है, बिल जमा करने या लास्ट डेट की कोई झंझट नहीं 
लिमिट बैंक या फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट द्वारा आपको खर्च की एक लिमिट दी जाती है, एक मासिक चक्र में आप उस लिमिट के अन्दर खर्च कर सकते है  इसमें कोई लिमिट नहीं होती, आपके अकाउंट में जितना भी बैलेंस है आप यूज़ खर्च कर सकते है 
नगद निकासी क्रेडिट कार्ड से भी आप कैश निकाल सकते है लेकिन कार्ड प्रदाता इसके लिए तय शुल्क चार्ज करता है डेबिट कार्ड के ज़रिए किसी भी ATM से मुफ्त में कैश निकाल सकते है 
रिवॉर्ड पॉइंट्स कई क्रेडिट कार्ड कंपनी ग्राहक के यूसेज को देखते हुए आकर्षक रिवार्ड्स ऑफर करती है डेबिट कार्ड पर भी आपको रिवार्ड्स पॉइंट मिल सकते है लेकिन क्रेडिट कार्ड कि तुलना में यह बहुत ही मामूली होते है 
कैशबैक कुछ बैंक ग्राहक की शॉपिंग ज़रूरत को देखते हुए कैशबैक कार्ड भी ऑफर करते है, जिसमे हर बार क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर उसे कैशबैक मिलता है डेबिट कार्ड पर कोई कैशबैक नहीं मिलता 
ब्याज़ तय समय से पहले बिल का भुगतान ना करने पर क्रेडिट कार्ड पर भारी भरकम ब्याज़ देना पड़ता हो डेबिट कार्ड से किये भुगतान में पैसे आपके ही होते है, कोई ब्याज़ नहीं देना होता 

क्रेडिट और डेबिट कार्ड में से क्या है बेहतर?

अब सवाल आता है, किसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड दोनों में से आपके लिए क्या बेहतर है? 

तो दोस्तों, देखे दोनों ही अपनी अपनी जगह है और फायदेमंद है, लेकिन आपके लिए क्या बेहतर होगा, यह काफी हद तक आपकी आय, उसका प्रकार और आपकी खर्च की आदतों पर निर्भर करता है |

चलिए इसे हम कुछ आम परिस्थतियों की नज़र से समझते है 

Credit Card 

व्यापारी, व्यवसायी, स्वरोजगार करने वाले या ऐसे नौकरी पेशा व्यक्ति जिनकी आय नियमित नहीं है, क्रेडिट कार्ड इन लोगो के लिए बहुत ही काम काम का होता है | व्यापार में उथल पुथल या किसी वजह से वेतन का भुगतान देर से होने की स्थिति में क्रेडिट कार्ड आपको दैनिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कैश की एक लिमिट देता है, जिसके लिए आपको जगह जगह उधार नहीं मांगना पड़ता |

भारत में ज़्यादातर क्रेडिट कार्ड्स पर 45-50 दिनों की ब्याजमुक्त अवधि मिलती है, इस दौरान उधार चुकाने पर आपको किसी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता | ऐसे आर्थिक उतार चढाव के वक़्त में क्रेडिट कार्ड कैश क्रंच नहीं होने देता |

इसके साथ ही अगर आप जमकर खरीदी करते है, घूमने फिरने का शौक रखते है, ऐसे में भी भी क्रेडिट कार्ड आपके काफी काम आ सकता है | क्यों कि आजकल बहुत सी कार्ड कंपनी ऐसे लोगो के लिए ही ख़ास डिजाईन किये कार्ड ऑफर कर रहे है, जिसमे आकर्षक रिवार्ड्स, भारी कैशबैक, टिकट्स में छूट, फ्री लाउंज एक्सेस जैसे चीजे मिलती है |

Debit Card 

वहीँ अगर डेबिट कार्ड की बात करे तो जिसका भी एक बैंक अकाउंट है, उसके पास एक डेबिट कार्ड तो लगभग होता ही होता है | चूँकि इसमें लोन अकाउंट, उधार जैसी कोई चीज नहीं होती, इस वजह से डेबिट कार्ड के साथ कोई दें देनदारी या जवाबदेही जैसी कोई शर्तें नहीं जुडी होती, इस वजह से इसे कोई भी ले सकता है |

Read moreअपना पहला क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?

Conclusion 

हाँ तो दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने समझा कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में मूलभूत अंतर इसके भुगतान के प्रकार में ही है | जहाँ एक तरफ डेबिट कार्ड में भुगतान आपके जमा बैंक बैलेंस से होता है, वहीँ क्रेडिट कार्ड कार्ड किया भुगतान एक उधारी खाते की तरह होता है, जिसके पैसे आपको बाद में चुकाने होते है |

उम्मीद है, इस लेख से आपको क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अंतर को समझने में मदद मिली होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे और किसी भी तरह का सवाल कमेंट करें | धन्यवाद!

1 thought on “क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर, क्या है आपके लिए बेहतर”

Leave a Reply

%d bloggers like this: