क्या आप भी HDFC बैंक का Millennia Credit Card लेने की सोच रहे है? लेकिन अब भी कंफ्यूज है
दोस्तों, हमारे इस नए पोस्ट में हम विस्तार से समझेंगे कि एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के साथ आपको क्या फायदें मिलते है | अगर आप ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे है, जिससे हर शॉपिंग पर आपको ढेर सारे रिवार्ड्स एंड कैशबैक मिले तो Millenia Credit Card आपके लिए है |
ऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक से लेकर रेस्टोरेंट्स और यात्रा पर डिस्काउंट यह क्रेडिट कार्ड ख़ास आपकी ज़रूरतों को देखते हुए डिजाईन किया गया है | तो चाहे आप जमकर शॉपिंग करते हो या फ्रीक्वेंट ट्रेवल, चलिए जानते है कैसे HDFC Millenia Credit Card आपको सबसे बेस्ट डील ऑफर करता है
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड
जैसा कि नाम से ही साफ़ है, HDFC का मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ख़ास तौर पर युवाओं की लाइफ स्टाइल और उनकी खर्च करने की आदतों को देखते हुए बनाया गया है | HDFC यह कार्ड 21 से 40 वर्ष के लोगो को ऑफर करता है और हर खरीद या अन्य खर्च पर रिवार्ड्स और कैशबैक जैसे बेनेफिट्स देता है |
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री तो नहीं है, लेकिन अन्य कार्ड की तुलना में जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस काफी कम है | एक सीमा से अधिक खर्च करने पर HDFC सालाना रिन्यूअल फीस को माफ़ भी कर देता है, जिससे प्रभावी रूप से यह कार्ड फ्री हो जाता है |
कोई भी व्यवसायी, नौकरी पेशा व्यक्ति यहाँ तक की छात्र भी एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है, यदि उनका नियमित मासिक आय का कोई स्त्रोत हो |
आयु सीमा | 21 वर्ष से 40 वर्ष |
आय | न्यूनतम 35,000 रु मासिक या6,00,000 से अधिक ITR |
जॉइनिंग फीस | 1000 रु |
रिन्यूअल फीस | 1000 रु |
ब्याज़ | 3.6% मासिक / 43.2% वार्षिक |
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ (HDFC Millennia Credit Card Benefits)
यहाँ आपको 5 ऐसे बेनेफिट्स के बारे में बता रहे है, जो इसे ख़ास कर युवाओं के बीच काफी पॉपुलर बनाते है –
Cashback Offers
HDFC Millennia Credit Card ग्रोसरी, डाइनिंग, ऑनलाइन शॉपिंग जैसी विभिन्न केटेगरी में 5% तक का कैशबैक मिलता है | जहाँ एक तरफ पार्टनर मर्चेंट पर शॉपिंग करने पर 5% कैशबैक है, वहीँ अन्य प्लेटफार्म तथा ऑफलाइन शॉपिंग पर आपको 1% का कैशबैक मिलता है |
5% | पार्टनर मर्चेंट ( Amazon, Flipkart, Myntra, Swiggy, Zomato, Uber, BookMyShow, Sony Liv, TATA CLiQ, Cult.fit) | अधिकतम 1000 रु |
1% | अन्य सभी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शॉपिंग | अधिकतम 1000 रु |
Travel & Lifestyle Benefits
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के साथ आपको एयर टिकट बुकिंग और होटल बुकिंग पर भी कई तरह के ऑफर और रिवार्ड्स मिलते है |
वहीँ चुनिन्दा डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स के लाउन्ज का एक्सक्लूसिव एक्सेस भी आपको अपने मिलेनिया कार्ड के साथ फ्री मिलता है | उन सभी डोमेस्टिक लाउन्ज की लिस्ट यहाँ आपके साथ शेयर कर रहे है

एक कैलेन्डर वर्ष में आपको 8 लाउन्ज एक्सेस मिलते है, जिसमे से अधिकतम 2 एक्सेस का उपयोग आप एक तिमाही में कर सकते है |
इसके साथ ही देश भर के पेट्रोल पंप पर 1% का फ्यूल सरचार्ज वेवर भी आपको मिल जाता है, जो एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 250 रु है |
इन सब के अलावा HDFC के पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 20% तक का डिस्काउंट भी मिलता है |
No Joining Fees & Welcome Benefits
मिलेनिया कार्ड लेते समय आपको 1000 रु जॉइनिंग फीस के रूप में देने होते है, हालाँकि यहाँ अच्छी बात यह है कि HDFC आपको वेलकम बेनिफिट के तौर पर 1000 रु कैश पॉइंट देता है, जहाँ 1 कैश पॉइंट 1 रु के बराबर होता है, जिसका मतलब है प्रभावी रूप से आपकी जॉइनिंग फीस शून्य हो जाती है |
इसके साथ ही अगर आप हर तिमाही में 1 लाख रु से अधिक की खरीददारी कर लेते है, तो हर बार आपको 1000 रु का गिफ्ट वाउचर भी मिलता है |
Zero Lost Card Liability
यदि आपको मिलेनिया क्रेडिट कार्ड आप से खो जाता है और उस स्थिति में आप तुरंत बैंक ब्रांच या कस्टमर केयर के ज़रिए कंप्लेंट दर्ज कर देते है, तो किसी भी धोखाधड़ी की जवाबदेही आपकी नहीं होगी | किसी भी तरह का वित्तीय नुकसान HDFC बैंक के द्वारा ही वहां किया जायेगा |
Interest Free Period
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के साथ HDFC आपको खरीदी से अगले 50 दिनों का इंटरेस्ट फ्री पीरियड देता है, जिसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई ब्याज़ चुकाने की ज़रूरत नहीं है |
किसी भी बड़ी खरीद की राशि को आप आसान मासिक किश्तों में बदल सकते है | इसके अलावा बहुत ही मामूली से ब्याज़ पर आप रीवोल्विंग क्रेडिट का भी फायदा उठा सकते है |
साथ ही साथ, बहुत ही मामूली सी फीस देकर आप अपने मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के ज़रिए किसी भी ATM से कैश भी निकाल सकते है |
क्यों लें एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड?
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस बहुत कम है, वही अगर रिवार्ड्स और कैशबैक को देखे तो यहाँ प्रभावी रूप से फ्री ही है | Amazon, Flipkart, Swiggy, Zomato, Uber जैसे पॉपुलर मर्चेंट HDFC के पार्टनर है, जहाँ शॉपिंग पर आपको 5% का कैशबैक मिलता है, जिसका मतलब है आप इसका पूरा फायदा उठा सकते है |
एअरपोर्ट लाउन्ज का एक्सेस, रेस्टोरेंट में डिस्काउंट जैसे लाइफस्टाइल बेनिफिट के साथ अन्य क्रेडिट कार्ड से अलग मिलेनिया कार्ड हर ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग पर 1% कैशबैक देता है |
तो अगर आप युवा है और घूमने, बाहर खाने, ऑनलाइन शॉपिंग पर अच्छा खासा खर्च करते है, तो आपको HDFC का मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ज़रूर लेना चाहिए | चलिए आपको बताते है, इसके लिए आप कैसे आवेदन कर सकते है
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया को जानें उससे पहले आपको इसकी पात्रता और आवेदन के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज़ के बारे में बता देते है –
पात्रता
उम्र – प्रधान कार्ड धारक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, ऐड ऑन कार्ड के लिए उम्र की बाध्यता नहीं है |
आय – न्यूनतम 35,000 रु मासिक आय होनी चाहिए, व्यवसाय या स्वरोजगार की स्थिति में 6 लाख सालाना से अधिक का आयकर रिटर्न होना चाहिए |
नागरिकता – सिर्फ भारत के नागरिक ही मिलेनिया कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |
क्रेडिट स्कोर – अच्छा क्रेडिट स्कोर अपने आवेदन के स्वीकार किये जाने की संभावना को बढ़ता है, 750 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है |
रोज़गार – नौकरी पेशा, व्यवसायी, स्वरोजगार करने वाले या छात्र भी जिनका नियमित आय का कोई श्रोत हो, इस कार्ड के लिए पात्र है |
आपके एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक सामान नहीं होती, यह आपके क्रेडिट स्कोर और आपकी मासिक आय पर निर्भर करती है | बैंक इन सभी फैक्टर की जांच कर आपको लिमिट ऑफर करता है |
आवश्यक दस्तावेज़
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड क आवेदन के लिए आपको नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी –
- ID Proof – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या सरकार द्वारा जारी किया गया कोई और फोटो आईडी कार्ड
- Address Proof – आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, बिजली बिल, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन
- Income Proof – लेटेस्ट सैलरी स्लिप या 2 सैलरी स्लिप जो 3 माह से पुरानी ना हो, लेटेस्ट फॉर्म 16, last 3 महीनो का बैंक स्टेटमेंट
- Age Proof – बर्थ सर्टिफिकेट, हाई स्कूल मार्कशीट या कोई अन्य डॉक्यूमेंट जिसमे जन्म तिथि दर्ज हो
- Photograph – पासपोर्ट साइज़ फोटो जो हाल ही में ली गयी हो
- KYC Document – इन सब के अलावा भी बैंक आपसे KYC डॉक्यूमेंट मांग सकता है, जैसे KYC फॉर्म, कैंसल चैक, आपके सिग्नेचर
ऑनलाइन एप्लीकेशन
यदि आप सारी पात्रता शर्ते पूरी करते है तो नीचे दिए गए 4 तरीको से मिलेनिया कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है –
- ऑनलाइन एप्लीकेशन – ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फिल कर सकते है | यहाँ पर्सनल और फाइनेंसियल डिटेल्स दर्ज कर आपको डाक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करनी होगी | इस तरह आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
- थर्ड पार्टी एप्लीकेशन – आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे Paisabazaar या Bankbazaar के ज़रिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |
- बैंक ब्रांच – सारे ज़रूरी डाक्यूमेंट्स के साथ HDFC बैंक की ब्रांच पहुँच कर भी आवेदन किया जा सकता है, यहाँ बैंक रीप्रजेंटेटिव फॉर्म भरने और कार्ड चुनने में आपकी सहायता करने के लिए मौजूद होता है |
- फ़ोन बैंकिंग – यदि आपको ऑनलाइन आवेदन या बैंक ब्रांच जाने में प्रॉब्लम आ रही हो तो आप HDFC के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर के भी क्रेडिट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है | कस्टमर केयर रिप्रजेंटेटिव आपको सारी जानकारी भी देगा और एप्लीकेशन प्रोसेस के संबंध में गाइड भी करेगा |
एक बार आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाये, तो बैंक आपके क्रेडिट स्कोर, आय और अन्य फैक्टर्स के आधार पर आपके आवेदन को रिव्यु करता है और आपकी पात्रता की जाँच करता है | यदि आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जाता है तो आपका मिलेनिया क्रेडिट कार्ड आपको आपके रजिस्टर्ड पते पर पोस्ट द्वारा भेज दिया जाता है |
यहाँ एक बात का ध्यान रखे, सारी पात्रता होना भी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की गारंटी नहीं है, आपको कार्ड जारी करना या ना करना बैंक पर निर्भर करता है |
TL;DR
HDFC का Millennia Credit Card बहुत सारे ट्रेवल, लाइफस्टाइल बेनेफिट्स, कैशबैक और रिवार्ड्स के साथ आता है | जीरो लॉस्ट लायबिलिटी के साथ किसी भी फ्रॉड या धोखाधड़ी की भी टेंशन नहीं | युवाओं की ज़रूरत को देखते हुए बनाये गए इस कार्ड के लिए 21 से 40 साल का कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है, हालाँकि इसके लिए न्यूनतम 35,000 की मासिक आय होनी ज़रूरी है |
दोस्तों, इस लेख के माध्यम से मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फायदों को समझाने की कोशिश की है और यह भी बताया कि किन किन तरीकों से आप आवेदन कर सकते है | अगर इस लेख से आपको किसी भी तरह की सहायता मिली तो इसे और लोगो के साथ भी ज़रूर शेयर करें | धन्यवाद!